
बदहाली का शिकार (न्यू एरिया से पचकठवा-पासवान चौक) जाने वाला रास्ता, कुव्यवस्था के कारण जोख़िम के साथ जिंदगी बसर कर रहे हैं स्थानीय लोग। बड़े वाहनों का आवागमन, कीचड़ तो कभी नज़रों के सामने धुंध करने वाला धूल, मानो जैसे हर वक्त ख़तरा मंडरा रहा हो। ऐसे परिवेश में जीवन बसर करना बेहद मुश्किल होता है, सेहत के लिए भी हानिकारक और हर वक्त दुर्घटना होने का डर बना रहता है।
स्थानीय निवासी संजय तेजस्वी सालों से इस मुद्दे को उठा रहें हैं मगर अब तक नप. दाउदनगर, वार्ड पार्षद, अनुमंडल पदाधिकारी किसी ने भी कोई संतोषजनक कार्य नहीं किए। जिससे स्थानीय लोग चैन से जिंदगी बसर कर सकें।