
दाउदनगर थाना क्षेत्र के चौरम पुल के पास अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर जागा बिगहा अंछा मोड़ निवासी सुखाड़ी महतो की बाइक व 20 हजार रुपए लूट लिया।उनका मोबाइल भी अपराधियों द्वारा छीन लिया गया. छिनतई की यह घटना मंगलवार के रात्रि की है ।बताया जाता है कि वे अपनी बाइक से चौरम पुल से नहर रोड होते हुये भखरुआं की ओर जाने के लिये निकले थे।चौरम पुल से उत्तर की ओर करीब एक- डेढ़ किलोमीटर आगे बढ़ते ही एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने पहले धक्का मारा और फिर ओवरटेक कर बाइक रुकवायी। अपराधी अपना चेहरा बांधे हुये थे। पीड़ित व्यक्ति द्वारा इस संबंध में दाउदनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन की जा रही है।