
दाउदनगर उपकारा में बंद विचाराधीन बंदी गोविंद मांझी की इलाज के दौरान मौत हो गयी। वह जहानाबाद जिले के परस बिगहा थाना क्षेत्र के सरता गांव का था ।उसे परस बिगहा थाना कांड संख्या 120/21 में उत्पाद अधिनियम के तहत पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जेल अधीक्षक उदय कुमार बताया कि उसे 19 जुलाई को दाउदनगर उपकारा में लाया गया था।22 जुलाई की सुबह में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी। जेल चिकित्सक द्वारा उसका इलाज किया गया।उसी दिन रात होते-होते फिर उसकी तबीयत बिगड़ती गयी ।अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर में उसका इलाज कराया गया। शुक्रवार की रात्रि अचानक उसकी तबियत खराब हो गयी और उसे इलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर लाया गया,जहां रात्रि करीब 1:40 बजे अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।