दाउदनगर शहर के चावल बाजार से एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान के संचालक की बाइक चुरा लिया जाने का मामला प्रकाश में आया है।घटना अहले सुबह लगभग तीन बजे की बतायी जाती है।प्राप्त जानकारी के अनुसार चावल बाजार निवासी पप्पू कुमार अपनी बाइक घर के बाहर लगाकर घर में के अंदर चले गये थे। उनका व्यवसायिक प्रतिष्ठान के ऊपर ही उनका घर है। वहां पर और भी बाइकें लगी थी। पप्पू कुमार की बाइक अज्ञात चोरों द्वारा चुरा ली गयी।बाइक चोर वहां खड़े अन्य बाइक का लॉक नहीं खुल पाया।यह घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी है।