प्रखंड स्तरीय शिक्षक नियोजन हेतु तैयार मेधा सूची की सूक्ष्म जांच के लिये प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा 11 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया है।बीईओ ने बताया कि मध्य विद्यालय रामनगर के प्रधानाध्यापक रामाकांत सिंह के निर्देशन में शिक्षकों की जांच कमेटीउ बनायी गयी है, जो प्रखंड स्तरीय शिक्षक नियोजन हेतु तैयार मेधा सूची की सूची में जांच करेगी ।इन शिक्षकों को प्रखंड नियोजन इकाई दाउदनगर में कार्य समाप्ति तक प्रतिनियुक्त करते हुये मेधा सूची की जांच कर एक सप्ताह के अंदर त्रुटि निवारण प्रपत्र समर्पित करने का निर्देश दिया गया है ।दूसरी ओर, जांच के लिये प्रतिनियुक्त शिक्षक शुक्रवार को नियोजन इकाई में जांच करने पहुंचे ,लेकिन जांच की शुरूआत नहीं हो सकी. नियोजन इकाई में प्रतिनियुक्त एक शिक्षक ने आवश्यक कागजात उपलब्ध नहीं कराये।बीईओ ने बताया कि नियोजन इकाई में कार्यरत एक शिक्षक ने जांच में सहयोग नहीं किया है।उक्त शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।