दुकान के अंदर से ताला बंद था और अंदर में दर्जनों की संख्या में ग्राहक बैठे हुये थे ।यहां तक कि अंदर में पंखा तक नहीं चल रहा था।लाइट भी बुझा हुआ था। यह स्थिति दाउदनगर शहर के लखन मोड़ पर संगम ड्रेसेज नामक रेडीमेड कपड़े की दुकान पर सीओ स्नेहलता देवी एवं थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम द्वारा की गयी कार्रवाई के दौरान देखने को मिला। पदाधिकारियों ने उक्त दुकान को सील करते हुये सील कर दिया है ।पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि दुकानदार के खिलाफ एपिडेमिक एक्ट के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीओ स्नेहलता देवी द्वारा जब दाउदनगर बाजार में निरीक्षण किया जा रहा था तो उसी दौरान उन्होंने रेडीमेड दुकान से परिसर से ग्राहकों को बाहर निकलते देखा।शक होने पर उन्होंने गेट को खुलवाया तो दुकानदार द्वारा काफी देर के बाद गेट को खोला गया।तब तक थानाध्यक्ष भी पहुंच गये। गेट खोलने के बाद जब अंदर जांच की गयी और दुकान के बाहर से लगा ताला खुलवाया गया तो कई ग्राहक एक छोटे से दुकान में बैठे हुये थे और बाहर से ताला बंद था। दुकानदार द्वारा सामान की बिक्री की जा रही थी।यहां तक की दुकान के अंदर का लाइट भी ऑफ कर दिया गया था। पंखा भी बंद कर दिया गया था। पुलिस ने ग्राहकों को बाहर निकलवाया.पदाधिकारियों द्वारा दुकान को तत्काल सील कर दिया गया।सीओ एवं थानाध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार से ग्राहकों को अंदर बैठा कर ताला को बंद किया गया था। उससे कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने कहा कि दाउदनगर के लखन मोड़ के पास स्थित संगम वस्त्रालय के दुकानदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश सीओ को दे दिया गया है।