दाउदनगर-गोह -गया रोड पर नवरतन चक डायवर्सन के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के बिरई गांव निवासी शिव यादव के 26 वर्षीय पुत्र छोटन कुमार के रूप में की गयी है ,जबकि घायल धनंजय कुमार धनांव गांव का रहने वाला है.।घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार की देर रात दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर दाउदनगर से गया रोड की ओर जा रहे थे।नवरतन चक डायवर्शन के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और दोंनो युवक बाइक समेत डायवर्सन में गिर पड़े. छोटन कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी,जबकि गंभीर रूप से जख्मी धनंजय को स्थानीय अस्पताल के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये बड़े चिकित्सालय में बाहर रेफर कर दिया ,जिसका इलाज नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार सासाराम में चल रहा है. बताया जाता है कि छोटन कुमार धनांव से बाइक से बुकनापुर बुलाकी बिगहा अपने बहन के घर में भगिनी के शादी और भगीना के तिलक में शामिल होने जा रहा था. उसी दौरान बाइक नवरतन चक डायवर्शन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। उधर, मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा करीब आधा घंटा से भी अधिक समय तक भखरुआं मोड़ पर सड़क को जाम कर दिया गया।थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया.सीओ स्नेहलता देवी ने बताया कि मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि का चेक अंचल नाजिर द्वारा दे दिया गया है।