कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये नगर परिषद द्वारा दाउदनगर शहर में लगातार सेनिटाइजेशन एवं फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है. इसी क्रम में दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या नौ, किला रोड, पुराना शहर,बाजार समेत अन्य इलाकों में सेनिटाइजेशन कराया गया. सिटी मैनेजर मो. शफी अहमद ने बताया कि शहर में लगातार सेनिटाइजेशन एवं फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है