दाउदनगर-पटना मुख्य पथ पर मकमुलपुर बड़का बीघा गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर 60 वर्षीय महिला बिगन कुंअर की मौत हो गयी।मृतका उसी गांव की निवासी बतायी जाती है ।घटना के संबंध में मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार महिला अपनी पोती नंदनी कुमारी के साथ औरंगाबाद किसी शादी समारोह में भाग लेने गयी थी और किसी सवारी वाहन से अपने घर जाने के लिये वापस आयी थी। उसकी पोती नंदनी कुमारी भी जख्मी हुई है, जिसका इलाज दाउदनगर के किसी हॉस्पिटल में चल रहा है। घटना की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गये। मृतका के आश्रितों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। संवाद प्रेषण तक सड़क जाम है. आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा एन एच 139 के साथ-साथ नहर रोड को भी जाम कर दिया गया है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम दल बल के साथ पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।