दाउदनगर बारुण रोड स्थित चौरम पुल के पास सिंचाई विभाग के बैरियर से टकराकर पिकअप सवार एक 23 वर्षीय युवक की मौत हो गयी.।मृतक की पहचान रोहतास जिले के नासरीगंज निवासी साजन खां के पुत्र 23 वर्षीय हेसाम खां के रूप में की गयी है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह पिकअप पर सवार होकर नासरीगंज से दाउदनगर नहर रोड होते हुये बारुण की ओर जा रहा था। वह पिक अप के ऊपर बैठा हुआ था ।तेज व अनियंत्रित गति से जा रही पिकअप से अनियंत्रित होकर वह संतुलन खो बैठा और सड़क पर गिर पड़ा।सड़क पर गिरने के कारण उसकी मौत हो गयी।पिकअप वाहन का चालक पिकअप लेकर भागने में सफल रहा।घटना की सूचना मिलने पर दाउदनगर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर उसे उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया,जहां के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम, सब इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार, मो. अरमान,एएसआई रंजीत कुमार आदि ने पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की और पूछताछ किया
घटना की सूचना पुलिस द्वारा मृतक परिजनों को दी गयी।थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शव को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुये पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा जा रहा है।
