16 ने जमा किये पैसे, बिजली चोरी का एक मामला पकड़ा गया :
बिजली विभाग द्वारा दाउदनगर में बकायेदार बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान चलाया गया. सहायक विद्युत अभियंता राजीव झा एवं कनीय विद्युत अभियंता प्रमोद कुमार के नेतृत्व में दाउदनगर के भखरुआं मोड़,मुख्य बाजार ,बाजार रोड एवं चूड़ी बाजार में बकायेदार बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान छह बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटा गया ,जबकि 16 बकायेदारों उपभोक्ताओं ने ऑन द स्पॉट बिजली बिल जमा कर दिया ,जिससे लगभग एक लाख रुपया बकाया बिजली बिल की वसूली की गयी. कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि अभियान के दौरान ही मध्य विद्यालय संख्या दो के सामने एक पेंट दुकान में बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया. दुकानदार द्वारा मीटर बायपास कर बिजली चोरी की जा रही थी ,जिस पर 10684 रुपये जुर्माना लगाते हुये प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार के कनेक्शन के बकायेदार उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है.