एक बोलेरो पर सवार अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर एक स्कार्पियो वाहन लूट लिया। घटना नहर रोड में सिपहां पुल के आस-पास की बतायी जाती है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार, कैमूर जिला के चेनारी निवासी अविनाश कुमार सिंह रात में अपने स्कॉर्पियो वाहन से पटना से दाउदनगर होते हुये वापस अपने घर जा रहे थे।उनका पीछा कर रहे बोलेरो वाहन पर सवार अपराधियों ने नहर रोड में उनका स्कॉर्पियो वाहन हथियार का भय दिखाकर लूट लिया।लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भागने में सफल हो गये। अपराधियों की संख्या चार बतायी जा रही है। घटना के संबंध में स्कॉर्पियो मालिक द्वारा दाउदनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि पुलिस घटना की छानबीन कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये लगातार छापेमारी की जा रही है।