रामनारायण मंडल के 22 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा मंगलवार को शांतिपूर्ण आयोजित की गयी।इस दौरान एक परीक्षा केंद्र से पहली पाली में कदाचार के आरोप में तीन परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया।जबकि दोनों पालियों की परीक्षा को मिलाकर 45 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज परीक्षा केंद्र पर कदाचार के आरोप में तीन परीक्षार्थियों को पकड़ कर केंद्राधीक्षक के हवाले कर दिया और तीनों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। कदाचार में पकड़े गये तीनों परीक्षार्थियों से जुर्माने की वसूली की गयी।वहीं, पहली पाली में 32 और दूसरी पाली में 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।