दाउदनगर प्रखंड के कनाप पंचायत के रतनपुर निवासी एवं सड़क हादसे में मृत 40 वर्षीय मुन्ना शर्मा का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके घर पर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया ।सभी परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया ।मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार गांव के ही श्मशान घाट में किया गया ।जब उनके 10 वर्षीय पुत्र सियाराम कुमार ने मुखाग्नि दी तो दुख से सभी लोगों की आंखें भर आयी।लोग उनके कुशल व्यवहार की चर्चा कर रहे थे ।इससे पहले देर रात्रि में पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही उनका शव घर पर पहुंचा तो परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया।ढाढ़स बंधाने पहुंचने वाले लोगों की भी आंखें दुख से भर हो जा रही थी।ग्रामीणों ने बताया कि मुन्ना शर्मा फलावर मिल चलाकर अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।दाउदनगर उत्तरी क्षेत्र के जिला पार्षद राम कृष्ण कुमार उर्फ नंहकू पांडेय, कनाप पंचायत के मुखिया विजय कुमार, पैक्स अध्यक्ष राघवेंद्र शर्मा समेत काफी संख्या में लोगों ने मृतक के घर पहुंच कर शोकाकुल परिजनों को ढाढस बंधाया।