दाउदनगर अनुमंडल के 22 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को भी इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण आयोजित हुई ।
इस दौरान दोनों पालियों को मिलाकर 136 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. शिक्षा विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ,पहली पाली में 80 परीक्षार्थी एवं दूसरी पाली में 56 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गयी है।उड़नदस्ता दल एवं गश्ती दल के पदाधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और केंद्राधीक्षकों एवं वीक्षकों को आवश्यक दिशा -निर्देश दिये। अनुमंडल प्रशासन के पदाधिकारियों ने भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया ।