दाउदनगर थाना क्षेत्र के बेलाढ़ी गांव में एक घर में चोरी की नीयत से घुसे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।गिरफ्तार युवक बेलाढ़ी गांव का अभिषेक कुमार बताया जाता हैमघटना के संबंध में ग्रामीण देवमुन पासवान द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज थाना में दर्ज करायी गयी है, जिसमें उस युवक पर चोरी की नियत से घर में घुसने का आरोप लगाया गया है।बताया जाता है कि गृहस्वामी एवं ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी, जिसके बाद पुलिस ने गश्ती दल ने पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि गिरफ्तार युवक को जेल भेजा जा रहा है।