11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आकर एक 29 वर्षीय युवक राजू कुमार पटेल की मौत हो गयी। घटना बुधवार दाउदनगर थाना क्षेत्र के मखरा पुल के पास की बतायी जाती है।मृत युवक सिंदुआर गांव का निवासी बताया जाता है।ग्रामीणों द्वारा उसे उठाकर दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार ने अनुमंडल अस्पताल में पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की और उसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया ।ग्रामीणों ने बताया कि सिंदुआर निवासी राजू कुमार पटेल सेंटिंग मिस्त्री का काम करता था और रोज की तरह बुधवार को भी मखरा पुल के पास एक घर में सेंट्रिंग का काम कर रहा था ।इसी दौरान उधर से गुजरा हुआ 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार टूट कर गिर पड़ा और उसकी चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी।