दाउदनगर बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से दो लाख रुपया निकाल कर अपने घर जा रही एक महिला के हाथ से पैसा रखा झोला छीन कर बाइक सवार उचक्के भागने में सफल रहे। सूचना मिलने के बाद पुलिस छापेमारी कर रही है संवाद प्रेषण तक किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि वे छापामारी कर रहे हैं।बताया जाता है कि हसपुरा थाना के मोती बिगहा सैदपुर निवासी जयंती देवी भारतीय स्टेट बैंक की बाजार स्थित शाखा से दो लाख रुपए निकासी कर झोला में मूल कागजात के साथ रख कर जा रही थी, तभी बैंक से कुछ ही दूर पर लखन मोड़ के आगे एक बाइक पर सवार दो उचक्कों ने झपट्टा मारकर पैसा रखा झोला छीन लिया इस दौरान महिला नीचे गिर गयी। स्थानीय लोगों ने दौड़कर उचक्कों को पकड़ने की कोशिश की, तब तक पैसा छीनने वाले उचक्के भखरुआं की तरफ भाग गये।इस संबंध में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सफेद रंग के अपाची मोटरसाइकिल पर दो लड़के सवार थे।