दाउदनगर-
दाउदनगर बीडीओ जफर इमाम ने दाउदनगर प्रखंड के तीन पंचायतों में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया ।निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मतदान केंद्रों की भौतिक स्थिति का जायजा लिया। तरार ,तरारी और मनार पंचायतों में उनके द्वारा निरीक्षण किया गया ।बीडीओ ने बताया कि दाउदनगर प्रखंड में मतदान केंद्रों की संख्या 207 है ,जहां पिछले पंचायत चुनाव के समय मतदान हुये थे। कोविड-19 को देखते हुये मतदान केंद्रों की संख्या में वृद्धि होने की भी संभावना है ।लेकिन फिलहाल उन मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण किया गया है, जहां पिछले पंचायत चुनाव के समय मतदान कराये गये थे। प्रखंड के पांच सहायक निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा मतदान केंद्रों की जांच पहले ही की जा चुकी है।फिर भी उन्होंने अपने स्तर से मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुये जायजा लिया है।