दाउदनगर शहर में बिजली विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत करीब आधा दर्जन बकायेदार बिजली उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटा गया।यह अभियान सहायक विद्युत अभियंता राजीव झा एवं कनीय विद्युत अभियंता प्रमोद कुमार के नेतृत्व में चलाया गया कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि 10 हजार से अधिक बकाया बिजली बिल रखने वाले बकायेदार बिजली उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया है।शहर के मौलाबाग,बिगन बिगहा व पुराना शहर इलाके में बिजली विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गयी। जिन बिजली उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा गया है, उनका घरेलू कनेक्शन था. इन लोगों के यहां करीब 1 लाख 80 हजार रुपया बिजली बिल बकाया था, जिनका कनेक्शन काट दिया गया है। साथ ही बिजली विभाग द्वारा यह प्रचार भी कराया जा रहा है कि बकायेदार घपभोक्ता जल्द से जल्द अपना बिजली बिल जमा कर दें।जिन लोगों ने भी दो महीने से बिजली बिल नहीं जमा किया है, उनसे भी बिजली बिल जमा करने की अपील की जा रही है