एक बारात से शराब पीकर रात्रि में वापस लौटना एक युवक को महंगा पड़ गया इसका परिणाम उसके तीन साथियों को भी उठना पड़ा, जिन्हें रात्रि में थाना में रात बिताना पडा।वह गनीमत रहा कि चिकित्सीय जांच में तीन युवकों के शराब पीने की पुष्टि नहीं हो सकी ,जिसके कारण उन्हें थाना से ही छोड़ दिया गया।मामला दाउदनगर बारुण रोड के पास पिराहीबाग के पास की है. गिरफ्तार युवक संतोष प्रसाद रोहतास जिला के नासरीगंज के बडी बाजार वार्ड सं6 का रहने वाला है। बताया जाता है कि एक काला रंग के चारपहिया वाहन पर सवार युवक पिराहीबाग के पास वाहन सडक पर खडा करके हल्ला कर रहे थे। उसी दौरान एसआई सुरेंद्र प्रसाद ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंच गयी। चार युवक वाहन पर सवार थे और चारों रोहतास जिला के नासरीगंज के बाजार के निवासी थे।चारों युवकों से पूछताछ के बाद पुलिस ने पकड़ कर थाना लाया।शराब पीने की आशंका होने पर चारों युवकों की जांच अनुमंडल अस्पताल में करायी गयी तो उनमें से तीन युवकों के शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई। फिर अंतिम निर्णय के लिये चारों युवकों को औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया,जिसमें तीन के शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई, जबकि एक युवक के शराब पीने की पुष्टि हुई जिसे गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है ।