स्थानीय कलाकारो के लिए हमेशा आएंगे बिहार:राव रणविजय

शहर के मौलाबाग स्थित लक्ष्य कोचिंग सेंटर में टीवी एवं फिल्म अभिनेता  राव रणविजय सिंह का स्वागत किया गया।निदेशक ओमप्रकाश कुमार द्वारा अंग वस्त्र प्रदान कर उनका स्वागत किया गया।श्री राव ने कहा कि जो कलाकार मुंबई  नही आ सकते हैं ,उनके लिए खुद वे बिहार आते हैं और फिल्मों में लोकल कलाकारों को मौका देते हैं।औरंगाबाद जिले में एक बार फिर  टेलीफिल्म करते नजर आयेंगे।यह फ़िल्म देश के जवानों के ऊपर बनने वाली है।ज्ञात हो कि राव रणविजय ओबरा प्रखंड के विशुनपुरा (सदीपुर डिहरी )के रहने वाले हैं, जो पिछले आठ वर्षो से मुंबई में फिल्म व् टीवी इंडस्ट्री मे एक अभिनेता के रूप मे सक्रिय हैं।इनकी मास्टर साहब टेलीफिल्म दर्शकों के द्वारा बहुत पसंद की गयी और लोग आज भी देख रहें हैं।एक सुख़द यात्रा औरंगाबाद डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म ,मास्टर साहब एजुकेशनल टेलीफिल्म बनाकर और कई सारे टीवी धारावाहिको मे अपने अभिनय से घर घर मे अपना एक अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता राव रणविजय किसी परिचय के मोहताज नही हैं।सफलता से उत्साहित होकर रणविजय  जल्द ही एक टेलीफिल्म बना रहें हैं, जिसे वे उन तमाम जवानों को समर्पित करेंगे, जो अपने परिवार से दूर रहकर पूरे देश की रक्षा के लिए हमेशा सजग रहते हैं।श्री राव ने
बताया कि शूटिंग के लिये औरंगाबाद उनकी पहली प्राथमिकता है।वे इस जिले का रहने वाला हैं तो उनकी पहली प्राथमिकता अपने किसी भी फ़िल्म की शूटिंग अपने ज़िले मे करने की होंगी।इससे ज़िले का नाम तो होगा ही साथ साथ फ़िल्म मे अपने ज़िले के जितना ज़्यादा लोकेशन को दिखायेंगे, उससे औरंगाबाद के  पर्यटन का एक प्रचार प्रसार होगा।औरंगाबाद मे शूटिंग करने से यहाँ के स्थानीय कलाकारों को भी मौका फ़िल्म मे काम करने के लिए मिलेगा।इस मौके पर स्थानीय कलाकार सह पत्रकार संतोष अमन,शौरभ कुमार,मन्नू मिस्र, चुन्नू कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.