।
दाउदनगर पुलिस ने दाउदनगर औरंगाबाद मुख्य पथ पर तरारी कुर्बान बिगहा के पास से जाली प्रदूषण जांच के नाम पर वाहनों को रोककर जबरन वसूली करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए काफी संख्या में रसीद का बुकलेट जब्त किया है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपितों में ओबरा थाना क्षेत्र के मस्तलीचक निवासी बैजू कुमार एवं दाउदनगर थाना क्षेत्र के बुधन बिगहा निवासी वीरेंद्र कुमार शामिल है।थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि अवैध रूप से फर्जीवाड़ा कर परिवहन विभाग के जाली प्रदूषण जांच के नाम पर वाहनों को रुकवा कर दबाव बनाकर जबरन रुपया की वसूली की जा रही है।इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एमबीआई को बुलवाकर जांच कराया। इस मामले में पुलिस ने रसीद के बुकलेट के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार लोगों के पास से एवं एक मकान में बने कार्यालय से रसीद का बुकलेट, सीपीयू, एलसीडी ,मॉनिटर, कलर प्रिंटर आदि सामानों को जब्त किया गया है ।