दाउदनगर -पटना मुख्य पथ पर बीएड कॉलेज के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी।जबकि मृतक का भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया। यह घटना बीएड कॉलेज से करीब 50 मीटर उत्तर में घटी है।घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम के नेतृत्व में पुलिस ने पहुंचकर जख्मी युवक को अरविंद हॉस्पिटल में इलाज के लिये भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. जबकि मृतक का शव पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल औरंगाबाद में करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया है। मृतक 32 वर्षीय मोहम्मद इरशाद रोहतास जिला के नासरीगंज थाना क्षेत्र के पोस्टल रोड का निवासी बताया जाता है। उसके जख्मी भाई 26 वर्षीय मोहम्मद शादाब आलम का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है। घटना के बारे में बताया जाता है कि दोनों भाई अपने घर से परीक्षा देने के लिये बाइक से पटना जा रहे थे ।दाउदनगर- पटना रोड में बीएड कॉलेज से करीब 50 मीटर उत्तर पहुंचते ही पटना रोड की तरफ से आ रही तेज व अनियंत्रित गति से एक अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक में धक्का मार दिया और असंतुलित व दुर्घटनाग्रस्त होकर दोनों भाई पहले से खड़े एक ट्रक के नीचे चले गये। दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन का चालक वाहन को लेकर भागने में सफल रहा।वहीं कुछ लोगो का कहना है खड़े ट्रक में टक्कर से घटना घटी है।
