दाउदनगर पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों पर की गयी कार्रवाई के दौरान एक महिला समेत दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है। दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र प्रसाद ठाकुर के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने शहर के वार्ड संख्या 11 कांदू राम की गडही मुहल्ले से रीना देवी नामक महिला को गिरफ्तार किया है ।थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर महिला के घर पर छापेमारी की गयी और उजला रंग के बोरा में कार्टून में रखा हुआ 24 बोतल 375 एम एल का अंग्रेजी शराब जप्त किया गया है। वहीं पुरी मुहल्ला में की गई कार्रवाई के दौरान वार्ड संख्या 11 कांदूराम की गडही निवासी रौशन कुमार उर्फ स्कूटी को तीन सौ एम एल के 13 बोतल देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है ।यह कार्रवाई दाउदनगर थाना के पीएसआई कन्हैया कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा की गयी.थानाध्यक्ष ने बताया कि उसके पास से प्लास्टिक के थैला में रखा हुआ 14 बोतल तीन सौ एम एल का देसी शराब जप्त किया गया है।इस संबंध में दोंनो शराब धंधेबाजों के खिलाफ अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर दोनों शराब धंधबाजों को जेल भेजा जा रहा है।