दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय के भखरुआं बाजार रोड स्थित होटल पार्वती इन में अगलगी की भीषण घटना में लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गयी,जबकि इसमें रह रहे लोग बाल-बाल बच गए।वह तो गनीमत रहा कि होटल के ऊपरी तल्ला में पूरब की ओर से आग की लपटे शुरू हुई और जब धुआं धुआं भरना शुरू हुआ तो डर से लोगों ने निकलना शुरु कर दिया। घटना रविवार की अर्धरात्रि की बतायी जाती है। इस संबंध में होटल संचालिका शहर के वार्ड संख्या 25 निवासी रिंकी कुमारी द्वारा एक लिखित शिकायत थाने में की गयी है,जिसमें कहा गया है कि उनके होटल में रात्रि करीब 12 बजे बिजली का शार्ट सर्किट हो जाने के कारण भीषण आग लग गयी,जिसमें होटल में लगे सीसीटीवी कैमरा, प्लंबिंग पाइप, शीशा, बिजली का वायरिंग, एलईडी टीवी ,यूपीएस, बाथरूम, डिश ,एलमुनियम चैनल समेत अन्य इंटेरियल सामग्री जलकर राख हो गया है और शेष बचा सामग्री भी खराब हो गया है, जिससे लाखों रुपए की क्षति हुई है ।स्थानीय लोगों ने बताया कि होटल के पूर्वी हिस्से से अचानक अर्द्ध रात्रि में आग की लपटें दिखाई देने लगी।जिस समय यह घटना घटी, उस समय करीब 35-40 लोग होटल में मौजूद थे।जो धुआं की लपटें देखकर आनन-फानन में बाहर की ओर भागने लगे।बताया जाता है कि राजस्थान का एक परिवार द्वारा शादी विवाह को लेकर संपन्न कराने को लेकर होटल बुक किया गया है,जिनके यहां मंडपाच्छादन कार्यक्रम भी उस दिन था और लोग उस कार्य में लगे हुए थे. वे लोग भी आनन-फानन में भागना शुरू कर दिए। करीब एक से डेढ़ घंटे तक आग पर काबू पाया जा सका।स्थानीय ग्रामीणों को जैसे ही अगलगी की सूचना मिली. दोनों ने पहुंचकर आग को बुझाना शुरू कर दिया।इसी दौरान सूचना पाकर दमकल की टीम भी पहुंच गयी और आग पर काबू पा लिया गया ।इस प्रकार स्थानीय लोगों एवं दमकल की सक्रियता के कारण एक भीषण हादसे को रोका जा सका.लेकिन इस अगलगी की घटना में होटल को लाखों रुपए की संपत्ति की क्षति हुई है।होटल संचालिका द्वारा घटना की सूचना स्थानीय थाना में दे दी गयी है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि घटना की तहकीकात की जा रही है।
