सब इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार की नेतृत्व में पुलिस द्वारा मनार राजनडीह गांव के एक घर में छापेमारी कर 28 पाउच एक सौ एमएल का देसी शराब बरामद किया गया है।शराब धंधेबाज शिवमंगल कुमार भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब बिक्री की गुप्त सूचना पर पुलिस द्वारा उसके घर में छापेमारी की गयी। तलाशी के क्रम में उक्त मात्रा में शराब बरामद किया गया। शराब बिक्री के मामले में वह पहले भी जेल जा चुका है और कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा भी था, लेकिन जेल से छूटने के बाद फिर से शराब की बिक्री किए जाने की सूचना पर पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गयी। शराब धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।