दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या 11 में रॉयल आर्टिकेट एंड कंस्ट्रक्शन के कार्यालय का उद्घाटन औरंगाबाद जिले के प्रमुख समाजसेवी डॉ प्रकाश चंद्रा द्वारा फीता काटकर किया गया ,उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में घर का नक्शा बनाने के लिये लोग पहले महानगरों एवं बड़े शहरों में जाते थे ।लेकिन स्थानीय स्तर पर आर्टिकेट के आ जाने के कारण नक्शा बनाने में दाउदनगर जैसे शहर के लोगों को भी सुविधा हुई है। भवनों के निर्माण के पहले नक्शा का निर्माण हो जाने से भवन के निर्माण कराने में सहूलियत होती है। उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी का ज्ञान होना आवश्यक है ।संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद रफी रागिब इमाम उर्फ बिट्टू, डायरेक्टर हारिस रजा ने अतिथियों का स्वागत किया । इस मौके पर राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जफरुल हसन अंसारी, हाफिज मोहम्मद खुर्शीद आलम,चिंटू मिश्रा,अनवर फहीम, मुकेश मिश्रा, प्रफुल्ल चंद्र ,शोएब रजा, मोहम्मद शमीम आदि उपस्थित थे।
