दाउदनगर अनुमंडल के खुदवां थाना क्षेत्र के कलेन गांव के ग्रामीणों ने एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह से उनके कार्यालय कक्ष में मिलकर एक आवेदन सौंपा और जन वितरण प्रणाली के दुकानदार की शिकायत की। ज्ञापन देने वाले ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुये कहा कि दुकानदार द्वारा प्रत्येक महीने राशन नहीं दिया जाता है। कभी दो तो कभी तीन माह के बाद राशन बांटा जाता है ।सरकारी दर से अधिक राशि वसूली जाती है तथा पॉश मशीन से निकला रिसिविंग नहीं दिया जाता है ।ग्रामीणों ने शिकायत किया कि जिस परिवार में 10 व्यक्ति का नाम राशन कार्ड पर दर्ज है, उस परिवार में सात व्यक्ति का ही राशन उस परिवार को दिया जाता है।ग्रामीणों ने जविप्र दुकानदार अवध किशोर शर्मा को हटाकर किसी दूसरे जविप्र दुकानदार को नियुक्त करने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों ने युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण यादव, अरविंद कुमार उर्फ अरुण साव, संतोष कुमार यादव, मुन्ना सिंह चंद्रवंशी, नरसिंह, उदय शर्मा, जितेंद्र कुमार सिंह, सुनील सिंह, रिंकू देवी, बलराम यादव, भागवत यादव ,सुधीर कुमार, नसरुद्दीन अंसारी ,तारकेश्वर चंद्रवंशी आदि शामिल रहे। एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत सुनी गयी है और मामले की जांच करने का भरोसा दिलाया गया है।
