दाउदनगर पुलिस ने शराब के नशे में धुत बुद्धू बिगहा गांव निवासी राजेश कुमार सिंह नामक युवक को गिरफ्तार किया है। उसे उसके भाई ने ही पकड़ कर थाना ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया।गिरफ्तार युवक राजेश कुमार सिंह के बड़े भाई मनोज कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है,जिसमें कहा गया गया है कि आरोपित युवक शराब के नशे में धुत होकर हल्ला-हंगामा कर रहा था। वह हमेशा शराब के नशे में होकर घर पर गाली-गलौज मारपीट और हंगामा किया करता है।मुहल्ले वालों की शिकायत से परिवार तंग आ गया था।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।आरोपी युवक राजेश कुमार सिंह की ब्रेथ एनेलाइजर से जांच के बाद चिकित्सीय जांच की करायी गयी और उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही थी।