दाउदनगर नासरीगंज सोन पुल रोड में ट्रैक्टर से गिरकर 49 वर्षीय बचन कुमार गौतम की मौत हो गयी।वे मूल रूप से खुदवां थाना क्षेत्र के अंकोरहा गांव के निवासी बताये जाते हैं, जो दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या 25 में मकान बना कर रहते थे ।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, उनके चचेरा भाई के घर में छठ हुआ था और पूरा परिवार ट्रैक्टर से दाउदनगर- नासरीगंज सोन पुल घाट की ओर अर्ध्य देने गया था।सुबह की अर्ध्य देने के बाद वे लोग ट्रैक्टर से वापस लौट रहे थे।सभी लोग ट्रैक्टर के डाला पर बैठे हुए थे।डाला पर बैठे बचन कुमार गौतम अचानक असंतुलित होकर नीचे गिर गये और उसी ट्रैक्टर से कुचल कर उनकी मौत हो गयी। उन्हें उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।इस दुर्घटना में मृतक के पुत्र साकेत कुमार गौतम के जख्मी होने की बात भी बतायी जा रही है,जिसका इलाज किसी हॉस्पीटल में चल रहा है. घटना के बाद मृतक के घर में परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। बताया जाता है कि मृतक के एक पुत्र और एक पुत्री हैं। वे कई वर्षों से दाउदनगर के वार्ड संख्या 25 में मकान बनाकर रह रहे थे। पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर स्वजनों को सौंप दिया गया ।
