धनतेरस पर गुरुवार को लोगों ने जमकर खरीदारी की। कोरोना काल व महंगाई के बावजूद दुकानों पर जहां सुबह से ही भीड़ उमड़ी रही ,वही बाजार जाम की स्थिति भी देखने को मिली।दुकानदार तरह-तरह के गिफ्ट व लुभावने आफर देकर उपभोक्ताओं को अपनी ओर आकर्षित करते देखे गए।बाजार में धनतेरस की धूम सुबह से ही दिखनी शुरू हो गई थी, लेकिन दुकानों पर भीड़ दोपहर बाद बढ़ी। सबसे अधिक भीड़ बर्तन, आभूषण व इलेक्ट्रानिक की दुकानों पर देखी गई, जहां लोगों ने अपनी जरूरत के हिसाब से नए सामानों की खरीदारी की। दुकानदारों ने जहां उपभोक्ताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए सामानों के साथ तरह-तरह के लुभावने आफर व गिफ्ट दिए। वहीं लोगों ने भी लाभ लेने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी।बर्तन व सर्राफा की दुकानों से लोगों ने धनतेरस के अवसर पर जमकर खरीदारी की। विभिन्न वस्तुओं की खरीददारी के लिए लोगों का भीड़ बढ़ा है।झाडू बढ़नी की भी बिक्री जमकर हुई। आर्थिक स्थिति से संपन्न लोग से लेकर निम्न वर्ग के लोग झाडू खरीदना नहीं भूल रहे थे। बाजार खरीददारों से गुलजार रहा।देर शाम तक दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही थी। भीड़ के चलते मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति दिन भर बनी रही। भीड़-भीड़ को देखते हुए नगर में पुलिस की व्यवस्था की गई थी।दोपहिया वाहन खरीदने के लिए धनतेरस का इंतजार कर रहे लोगों की भीड़ एजेंसियों की तरफ बढ़ रहे थे।शहर में बर्त्तन के दुकानों पर काफी भीड़ देखी गई ।वहीं आभूषण दुकानों पर भी महिला पुरुष की भीड़ चांदी के सिक्के तथा अन्य सोने चांदी के आभूषण खरीदने में मशगूल थी। धनतेरस को लेकर बाजारों में चहल पहल काफी बढ़ा हुआ था। लोग अपने आवश्यकतानुसार चीजों की खरीददारी में मशगूल थे।
