ढाई लाख रुपया व एक देसी कट्टा समेत स्कॉर्पियो वाहन को पुलिस ने किया जप्त

दाउदनगर पुलिस ने दाउद नगर पटना रोड स्थित एन एच से सिपहां जाने वाले रास्ते में सुनसान स्थान पर एक स्कॉर्पियो वाहन को करीब ढाई लाख कृपया नगद एवं एक देसी कट्टा व लोहा के नुकीला खंती के साथ जब्त किया है हांलाकि,पुलिस वाहन को दूर से ही देखकर अपराधी भागने में सफल रहे।यह कार्रवाई एसडीपीओ राजकुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा की गयी। दाउदनगर के अपर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार भगत ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक स्कार्पियो सवार अपराधिक गिरोह के सदस्यों द्वारा उक्त स्थान पर रुपये का बंटवारा किया जा रहा है।पुलिस वाहन को दूर से देखते ही स्कार्पियो सवार छह-सात की संख्या में अपराधी भाग भाग निकले। स्कॉर्पियो की जांच व तलाशी ली गयी तो उसमें से 252729 नगद ,एक दुनाली देसी कट्टा और एक नुकीला लोहे का खंती जप्त किया गया है ।अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि कुछ कागजात भी जब्त किये गये हैं, जिसके आधार पर अपराधियों की शिनाख्त व गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस को शक है कि वाहन चोरी का हो सकता है, जिसके द्वारा आपराधिक गिरोह के सदस्यों द्वारा अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता रहा हो।अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि स्कॉर्पियो वाहन को जब्त किया गया है, वहां पर अपराधिक गिरोह के छह -सात सदस्यों द्वारा पैसे का बंटवारा किये जाने की सूचना मिली। दूर से ही पुलिस वाहन को देखकर अपराधी भागने में सफल रहे ।पुलिस हाल- फिलहाल में आसपास में हुई लूट की घटनाओं का पता लगा रही है और पुलिस को पूरा शक है कि कहीं से लूटी हुई रकम का ही अपराधियों द्वारा बंटवारा किया जा रहा था। जिस प्रकार से रजिस्ट्रेशन नंबर बदला हुआ है,उसका इंजन चेचिस नंबर, पंच प्लेट को उखाड़ दिया गया है। उससे ऐसा प्रतीत होता है कि जब्त वाहन चोरी की है ,जिससे अपराधियों द्वारा लूट व डकैती के की घटनाओं को अंजाम दिया जाता हो।अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के गिरोह होने की गुप्त सूचना पर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस द्वारा छापेमारी के क्रम में यह सफलता मिली है ।इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करते हुये अपराधियों की गिरफ्तारी एवं पहचान के लिये छापेमारी की जा रही है।

( वाहन की जांच करते पुलिस)

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.