दाउदनगर पुलिस ने बैंक से पैसा निकाल कर ले जाने वालों से झपट्टा मारकर छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।यह कार्रवाई दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार भगत एवं मनोज कुमार पांडेय के साथ पुलिस टीम ने शनिवार को भखरुआं मोड़ के पटना रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के पास की है। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद झारखंड के लोहरदगा के सरना टोली निवासी आर अर्जुन और उड़ीसा के जाजपुर के पूरनकोटे निवासी कुमार दास को गिरफ्तार किया है। और अर्जुन के पास से लोहे का बना टी आकार का पंच, दो मोबाइल और 75 सौ रुपये बरामद किए गए हैं ,जबकि कुमार दास के पास से जहरीला सुआ, दो मोबाइल और 16 हजार रुपया नगद बरामद किया गया है।अपराधियों के पास से हाई स्पीड बाइक बिना नंबर प्लेट की पुलिस ने बरामद की है।पुलिस को शक है कि अपराधियों के पास से जप्त किया गया बाइक चोरी की भी हो सकती है, जिसकी छानबीन पुलिस कर रही है ।कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद गिरफ्तार दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों अपराधी पीएनबी की दाउदनगर शाखा में उपस्थित थे ।पुलिस को सूचना मिली कि बाहर की भाषा बोलने वाले दो लोग बैंक में ग्राहकों की निगरानी कर रहे हैं। उनकी गतिविधि संदिग्ध है. इसके बाद पुलिस वहां पहुंची तो पुलिस को देखकर दोनों अपराधी भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया तो अपराधियों ने उन पर हमला कर भागने का प्रयास किया।पुलिस और अपराधियों के बीच गुत्थमगुथ्था हुई और किसी तरह पुलिस ने दोनों को काबू में कर लिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
