ओबरा विधानसभा क्षेत्र के 10 प्रत्याशियों के कुल 160 मतगणना एजेंटों का पास ओबरा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी द्वारा निर्गत किया जा रहा है। दाउदनगर अनुमंडल कार्यालय में बनाये गए ओबरा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन कक्ष में रविवार को भी कर्मी मतगणना पास बनाने के लिये आवश्यक कागजी औपचारिकता पूरी करने में लगे दिखे। कई प्रत्याशियों के इलेक्शन एजेंट भी मतगणना पास के बारे में जानकारी लेने के लिए अनुमंडल कार्यालय में पहुंचे दिखे।ओबरा विधानसभा क्षेत्र में 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। प्रति प्रत्याशी 16-16 आवेदन मतगणना पास निर्गत करने के लिये प्राप्त किये गये हैं। इस कार्य में जुड़े कर्मियों ने बताया कि संबंधित कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही है और निर्वाची पदाधिकारी द्वारा पास पर हस्ताक्षर किये जाने के साथ ही काउंटिंग एजेंट का पास निर्गत कर दिया जाएगा।जिनके नाम से काउंटिंग पास निर्गत किया गया है, उन्हें काउंटिंग पास प्रदान कर दिया जाएगा।
