दाउदनगर पुलिस ने शराब कारोबारियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 142.8 लीटर देसी शराब जप्त किया है साथ ही दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। यह करवाई दाउदनगर थाना के एएसआई मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा की गयी। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तरार की ओर से एक बैगन आर कार पर दो व्यक्ति शराब लेकर आ रहे हैं ।तरार मोड़ पर पुलिस को देख कर कार सवार दोनों व्यक्ति भागने लगे, जिन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया गया। दाउदनगर थाना क्षेत्र के सिंदुआर निवासी शशि भूषण गुप्ता और अमरलोक कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए वैगनआर कार से जूट के चार बोरा में 476 पीस तीन सौ एम एल का देसी शराब जब्त किया गया। तीन जूट के बोरा में 115- 115 बोतल और एक जूट के बोरा में 131 बोतल देसी शराब जबात किया गया। जब्त शराब की कुल मात्रा 142.8 लीटर है।इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज करते हुये पुलिस ने गिरफ्तार दोनों शराब धंधेबाजों को जेल भेज दिया है।
