दाउदनगर पुलिस ने लाला अमौना गांव से शराब के नशे में संतोष राम नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह कारवाई दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर मनोज पांडेय के नेतृत्व में पुलिस द्वारा की गयी। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति शराब के नशे में हल्ला- हंगामा कर रहा है। पुलिस ने उसे पकड़ कर थाना लाया। ब्रेथ एनालाइजर से जांच के बाद उसकी चिकित्सीय जांच करायी गयी।इस संबंध में दाउदनगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करते हुए शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।