विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दाउदनगर अनुमंडल के दोनों विधानसभा क्षेत्रों की 2488 लोगों के खिलाफ अभी तक दप्रस की धारा 107/ 116 (3 )के अंतर्गत निरोधात्मक करवाई की गयी है। अनुमंडल कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ,134 वादों पर 2488 लोंगो के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है, जिनमें से 1197 लोंगो ने बॉंड ले लिया है ।