दाउदनगर पुलिस ने दाउदनगर थाना क्षेत्र के वन बिगहा गांव से सात लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में गिरफ्तार 17 वर्षीय युवक रितिक रोशन और उसके पिता दिनेश यादव को नामजद आरोपित बनाते हुए एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज करायी गयी है ।यह कार्रवाई दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा की गयी। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि दिनेश यादव और उसका पुत्र कहीं से शराब लाकर शराब की बिक्री कर रहा है।गांव में पुलिस पहुंची तो दो व्यक्ति भागने लगे,जिसमें से रितिक रोशन को पकड़ लिया गया।घर के पास तलाशी के क्रम में सात लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया।