दाउदनगर- पटना मुख्य पथ पर अनुमंडल कार्यालय मोड़ के पास एक ट्रक से कुचलकर 38 वर्षीय महिला रूबी देवी की मौत हो गयी।जबकि मृतका का पति ओबरा थाना क्षेत्र के भरुब निवासी संतोष साव घायल हो गए, जिसका इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, पति -पत्नी बाइक से दाउदनगर आए थे, बाजार कर वापस अपने घर लौट रहे थे। महिला बाइक पर पीछे बैठी हुई थी ,जो पीछे से आ रही एक ट्रक की चपेट में आ गयी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी, जबकि मृतका का पति संतोष साव घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उठाकर उसे इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा सड़क को जाम कर दिया गया।करीब चार से पांच घंटे तक सड़क जाम रहा ।थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम के नेतृत्व में पुलिस ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने -बुझाने का प्रयास किया गया।सीओ स्नेह लता देवी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।पदाधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया कि नियमानुसार मुआवजा का भुगतान किया जाएगा।सड़क जाम हटने के बाद पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया।थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि ट्रक को जप्त कर लिया गया है।
