दाउदनगर पुलिस ने वार्ड संख्या 16 ही स्थित पिराही राही बाग मुहल्ले में राजकुमार चौधरी के घर छापेमारी कर 20 लीटर तीन सौ देसी शराब बरामद करते हुए एक महिला लक्ष्मी देवी को गिरफ्तार किया है।यह कार्रवाई दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा की गयी।थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जब छापेमारी की तो महिला तेजी से झाड़ी की ओर भागने लगी, जिसे महिला पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया ।झाड़ी से तलाशी के क्रम में एक प्लास्टिक के बोरा में रखा हुआ 69 बोतल तीन सौ एम एल का देसी शराब बरामद किया गया है और उक्त महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।