दाउदनगर थाना के पुलिस पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाथ ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर वार्ड संख्या 16 स्थित पिराहीबाग मुहल्ले के बोरिंग से 75 लीटर देसी शराब बरामद करते हुए एक बाइक को जब्त किया है।इस संबंध में दो धंधेबाजों एवं बाइक मालिक को आरोपित बनाते हुए एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज की गयी है। प्राथमिकी में कहा गया है कि पुलिस को सूचना मिली कि दोनों शराब धंधेबाजों द्वारा एक बोरिंग के पास शराब को छुपा कर रखा जाता है। इस सूचना पर पुलिस पहुंची तो दो व्यक्ति प्लास्टिक का बोरा उतार रहे थे। पुलिस को देखते ही झाड़ी का सहारा लेकर दोनों भागने में सफल रहे।एक प्लास्टिक के बोरा से 130 बोतल तीन सौ एम एल का यानी 39 लीटर देसी शराब ,दो कार्टून में 25 -25 बोतल तीन सौ एम एल का 15 लीटर शराब एवं एक जूट के बोरा ने 70 बोतल तीन सौ एम एल का 21 लीटर शराब बरामद किया गया ।थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब को बरामद करते हुये बाइक को जब्त कर लिया गया है और दोनों शराब धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।