विधानसभा चुनाव के नामांकन के पहले चरण के नामांकन तिथि के अंतिम दिन ओबरा विधानसभा क्षेत्र से सात प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है।औरंगाबाद जिले के प्रमुख समाजसेवी एवं लोजपा के प्रत्याशी डॉ प्रकाश चंद्रा ने भी नामांकन के अंतिम दिन नामांकन किया है।सभी प्रत्याशियों ने ओबरा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर के कार्यालय कक्ष में जाकर नामांकन का पर्चा दाखिल किया। गुरुवार को नामांकन का पर्चा दाखिल करने वालों में अखिल हिंद फॉरवर्ड ब्लॉक (क्रांतिकारी) के रामरूप राजवंशी,निर्दलीय विकास कुमार,वंचित समाज पार्टी के रविंद्र नाथ शर्मा,निर्दलीय रविंद्र कुमार मिश्र,रालोसपा के अजय कुमार, लोजपा के प्रकाश चंद्र एवं निर्दलीय प्रमोद सिंह चंद्रवंशी शामिल हैं।
