दाउदनगर पुलिस ने नहर रोड स्थित बाबा जी के बिगहा के पास से एक सौ बोतल तीन सौ एम एल का देसी शराब बरामद करते हुए एक बाइक को जब्त किया है, जबकि शराब धंधेबाज भागने में सफल हो गया।थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि तीन सौ एम एल का एक सौ बोतल देसी शराब बरामद करते हुए एक हीरो हौंडा बाइक को जब्त किया गया है।शराब धंधेबाज पुलिस को देखते ही बाइक छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाते हुये खेतों के रास्ते भागने में सफल हो गया।इस संबंध में अज्ञात शराब धंधेबाज और बाइक मालिक के खिलाफ दाउदनगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है।