एक 35 वर्षीय युवक द्वारा जहर खाकर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है।मृतक रोहतास जिले के कजवां थाना अंतर्गत इब्राहिमपुर गांव का निवासी बताया जाता है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, दाउदनगर थाना क्षेत्र के सोनतटीय इलाके में टीला पर छटपटाते हालत में उसे देखा गया।आसपास के लोगों ने उसे छटपटाते हुए हालत में उठाकर पीएचसी भेजवाया और पुलिस को सूचना दी।पीएचसी में पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत हो चुकी थी।चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम आत्महत्या का मामला बताते हुये कहा कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया है।सूत्रों के अनुसार उक्त युवक पर कर्ज हो गया था,जिसके कारण काफी दिनों से परेशान रह रहा था।तंग आकर अंत मे उसने दाउदनगर के सोन इलाके में पहुंचा और जहर खा लिया।