दाउदनगर प्रखंड के शमशेर नगर स्थित नारायण इंटर स्कूल के स्मार्ट क्लास से अज्ञात चोरों द्वारा एलईडी टीवी की चोरी कर ली गयी। घटना की सूचना पाकर काफी संख्या में ग्रामीण भी विद्यालय परिसर में पहुंच गए।पुलिस ने विद्यालय में पहुंचकर घटना की छानबीन की।घटना के संबंध में विद्यालय के कार्यालय परिचारी राजेश्वर शर्मा द्वारा एक लिखित आवेदन दाउदनगर थाना में दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि रात्रि करीब 11:30 बजे में सो कर उठे तो विद्यालय के स्मार्ट क्लास ऊपरी मंजिल पर स्थित है।स्मार्ट क्लास के आसपास दो-चार लोगों की हलचल देखी।वह डरकर चिल्लाते हुए वह दौड़ कर मेन गेट के पास पहुंचे और ग्रामीणों एवं शिक्षकों की इसकी सूचना दी।वापस लौटने पर देखा कि स्मार्ट क्लास का ताला टूटा हुआ था और उससे एलईडी टीवी की चोरी कर ली गयी थी।सुबह में सूचना पाकर दाउदनगर थाना की पुलिस घटना की जांच करने पहुंची।प्रभारी प्रधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि चोरी की घटना की जानकारी उन्हें भी मिली। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है।
