यूपी के हाथरस जिले में कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म पीड़ीता की मौत के बाद पीड़ीता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जनहित सेवा सामाजिक समिति एवं अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा दाउदनगर में कैंडल मार्च निकाला गया और मृतक की आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की गयी।यह कैंडल मार्च संस्थान के कार्यालय से निकलकर भखरुआं मोड़ पहुंचा,जहां कैंडल जलाते हुये मृतका की आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की गयी। कैंडल मार्च और मौन जुलूस निकालकर इस घटना पर विरोध जताते हुये दुष्कर्मियों को फांसी की सजा देने की मांग की गयी।जनहित सेवा सामाजिक समिति के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने कहा कि आचार संहिता का पालन करते हुए उन लोगों ने कैंडल मार्च निकाला है। यह अत्यंत ही निंदनीय और मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है।वे लोग जल्द से जल्द पीड़ीता को न्याय देने एवं दुष्कर्मियों को फांसी की सजा देने की मांग सरकार से कर रहे हैं। इस मौके पर अरुण कुमार यादव, आरपी यादव ,संजय सिन्हा, सचिन कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा देने की मांग वही आजाद समाज पार्टी के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष टुल्लु रावत के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने अनुमंडल कार्यालय जाकर एसडीओ के नाम से ज्ञापन सौंपा ।श्री रावत ने कहा कि उन लोगों की मांग है कि एक महीने के अंदर स्पीडी ट्रायल चलवा कर दुष्कर्मियों को फांसी की सजा दी जाए।इस मौके पर भीम आर्मी के जिला कार्यकारिणी सदस्य शिवसागर अंबेडकर, दाउदनगर प्रखंड अध्यक्ष पिंटू पासवान, हसपुरा प्रखंड अध्यक्ष नीरज पासवान ,महावर पंचायत अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।
