विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अभी तक दाउदनगर अनुमंडल के दोनों विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर कुल 1457 लोगों के खिलाफ दप्रस की धारा 107/ 116 (3 )के तहत निरोधात्मक कार्रवाई अनुमंडल दंडाधिकारी न्यायालय दाउदनगर द्वारा की गयी है ।अनुमंडल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार,गोह विधानसभा क्षेत्र 603 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है, जिनमें 285 लोगों द्वारा बॉंड लिया गया है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार ,गोह थाना के 216 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है, जिनमें से 63 ने बॉंड ले लिया है ।हसपुरा के 140, देवकुंड के 57,उपहारा के 104, बंदेया के 86 लोंगो के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है।हसपुरा के 55, देवकुंड के 32, उपहारा के 59 और बंदेया के 76 लोगों ने बॉंड ले ले लिया है।ओबरा विधानसभा क्षेत्र के 854 लोगों के खिलाफ अब तक निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है, फेसर थाना क्षेत्र के 76, जम्होर थाना क्षेत्र के 90 ,ओबरा के 237, दाउदनगर के 261 एवं खुदवां के 190 को लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है ,इनमें से जम्होर के एक,ओबरा के 37, दाउदनगर के 70 एवं खुदवां के 128 लोगों ने बॉन्ड ले लिया है।