दाउदनगर पुलिस ने नगर परिषद कार्यालय के पास स्थित किराना दुकान से 86 बोतल देसी शराब बरामद करते हुए दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार धंधेबाजों में पुराना शहर निवासी किराना दुकानदार शंभू कुमार और प्रहलाद साव शामिल है ।पहलाद साव शराब के मामले में करीब डेढ़ वर्ष पहले भी जेल जा चुका है।यह कार्रवाई दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद अरमान के नेतृत्व में पुलिस द्वारा की गयी।थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि शंभू कुमार के किराना दुकान से दो बोरा में तीन सौ एम एल का 86 बोतल शराब बरामद किया गया है। किराना दुकान की आड़ में शराब का धंधा किया जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गयी। उस समय शंभू कुमार शराब के नशे में भी धुत था, जिसकी ब्रेथ एनालाइजर पर जांच के बाद चिकित्सीय जांच करायी गयी दोनों गिरफ्तार धंधेबाजों को प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।