दाउदनगर पुलिस ने शहर के दुर्गा पथ स्थित एक पुराना कपड़ा व बर्तन दुकान से 182 बोतल शराब बरामद किया है।दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा द्वारा यह कार्रवाई की गयी।थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि शिव कुमार गुप्ता उर्फ गुड्डन के पुराना कपड़ा व बर्तन दुकान में छापेमारी के क्रम में 142 बोतल 300 एम एल का देसी शराब, चार बोतल 750 एम एल का अंग्रेजी शराब और 36 बोतल 375 एम एल का अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है।शराब धंधेबाज भागने में सफल हो गया. इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज करते हुए शराब धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।